महाकाल मंदिर में बंद हो वीआईपी कल्चर – सज्जन सिंह वर्मा

 

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री  सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में चल रही वीआईपी दर्शन व्यवस्था तथा गर्भ गृह में प्रवेश को लेकर बयान दिया है जिसमें उन्होंने वीआईपी कल्चर को खत्म करने की मांग की है। ट्विटर पर की गई पोस्ट में श्री वर्मा ने संत समाज को संबोधित करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि उज्जैन में उनके द्वारा दिया गया बयान शुद्ध रूप से भाजपा के नेताओं के पाखंड को लेकर था। उन्होंने भाजपा के नेताओं द्वारा मंदिर के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और राजनैतिक दंभ से गर्भ गृह में प्रवेश करने के विरोध में था। इस बयान पर स्वस्तिक पीठ के पीठाधीश्वर डॉ अवधेश पुरी महाराज ने मीडिया के समक्ष स्पष्टीकरण चाहा था जिस पर  वर्मा ने कहा कि मेरा बयान शुद्ध रूप से भाजपा के नेताओं के पाखंड के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि उज्जैन का प्रभारी मंत्री रहते हुए भी मैंने कभी प्रोटोकॉल को नहीं तोड़ा, हमेशा नंदी जी के पास बैठकर बाबा महाकाल के दर्शन किए प्रभारी मंत्री रहते समय मैंने वीआईपी कल्चर को समाप्त कराया। वर्मा ने संत समाज को बताया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने संतो की भावना अनुरूप महाकाल लोक निर्माण के लिए 300 करोड़ से अधिक की योजना स्वीकृत की साथ ही ओम सर्किट निर्माण तथा 1,000 से अधिक गौशाला का निर्माण संतों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ही प्रारंभ की। श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस नेताओं के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं । हम आगे भी संत समाज को साथ लेकर काम करेंगे।

 

Shares