उज्जैन, । कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। शनिवार की सुबह मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंदिर में आरती, पूजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी, लेकिन इसके लिए भी पंडे पुजारियों की संख्या सीमित कर दी जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में महाकाल की होने वाली भस्मारती में श्रद्धालुओं को प्रतिबंधित किया जा चुका है और अब मंदिर में भी आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। आज सुबह मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रवेश प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। मंदिर के प्रशासक सुजानसिंह रावत ने हिस को बताया कि स्थिति के अध्ययन के बाद मंदिर में प्रवेश शुरु करने के मामले में निर्णय आगामी दिनों में लिया जाएगा।