महज 17 गेेंदों में जीती भारतीय बेटियां, दस विकेट से रौंदा मलेशिया

 

U19 T20 World Cup:

 

 

ICC अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप 2025 के एक मुकाबले में भारत ने कमाल कर दिया। उसने मलेशिया को न केवल सिर्फ 17 गेंदों में धूल चटा दी, बल्कि उसकी स्टार गेंदबाज वैष्णवी ने कमाल करते हुए हैट्रिक सहित पांच रन देकर पांच विकेट झटके। वह अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप में यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं। मलेशिया की पूरी टीम 31 रन पर ढेर हो गई थी, जबकि भारत ने 2.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही वह ग्रुप-A में लगातार दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया▪️

Shares