मप्र में पड़ेंगे ताबड़तोड़ छापे!

 

मप्र में 2023 विधानसभा चुनाव से पहले इन्कम टैक्स, ईडी और सीबीआई के ताबड़तोड़ छापों की तैयारी है। यह छापे कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस समर्थित व्यवसायियों के यहां पड़ने की संभावना है। छापे मप्र व प्रदेश के बाहर दोनों स्थानों पर पड़ सकते हैं। हमारे मुखबिर का कहना है कि केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों ने ऐसे 178 लोगों की सूची तैयार की है जो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की आर्थिक मदद कर सकते हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस की आर्थिक कमर को तोड़ने के लिए इन्कम टैक्स व ईडी को संकेत हो चुके हैं। यह भी चर्चा है कि खुफिया विभाग ने मप्र कांग्रेस के ऐसे नेताओं की कुंडली तैयार की है जिन्होंने तीन दशक की राजनीति में लगभग 100 करोड़ से अधिक की संपत्तियां या व्यवसाय खड़े किये हैं। कांग्रेस के कुछ नेता भी छापों की जद में आ सकते हैं।

Shares