मनु भाकर के दोनों ओलंपिक मेडल लिए जाएंगे वापस,जो उसने पेरिस ओलंपिक्स में जीते थे, अब मिलेंगे नए

 

 

मनु भाकर ने पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक में अपने सटीक निशाने से पूरे देश का दिल जीत लिया था. भारत की इस स्टार शूटर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में दो मेडल हासिल किए थे. लेकिन अब इस दिग्गज शूटर के दोनों मेडल वापस लिए जाएंगे और ये मनु भाकर के लिए बड़ी खुशी की बात है. दरअसल इस स्टार भारतीय निशानेबाज के दोनों ब्रॉन्ज मेडल की हालत बेहद खराब हो गई थी और अब फ्रांसीसी कपनी मोनाई डे पेरिस, जिसने ये मेडल बनाए थे वो मनु को नए ब्रॉन्ड मेडल देगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मनु भाकर के मेडल्स का रंग उतर गया है और पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के कुछ दिन बाद ही इन मेडल्स का हाल बुरा हो गया था▪️

Shares