मध्य प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 2546 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के चार शहरों में लॉकडाउन के दिन बढ़ा दिए गए हैं.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगौन और बैतूल में लॉकडाउन के दिन बढ़ा दिए गए हैं. छिंदवाड़ा में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार का लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा रतलाम, बैतूल और खरगोन में शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. बीते 24 घंटों के दौरान छिंदवाड़ा में 40 नए मामले सामने आए हैं और 1 शख्स की मौत हुई है. रतलाम में 84 केस और 1 मौत की पुष्टि हुई है. बैतूल में 67 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं खरगोन में 77 नए मामले सामने आए हैं और एक शख्स की मौत हुई है.
कोरोना की रफ्तार फिर डराने लगी है। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 2,546 संक्रमित केस मिले हैं। यह आंकड़ा एक दिन में 6 महीने बाद सामने आया है। इससे पहले 17 सितंबर 2020 को 2,552 पाॅजिटिव केस मिले थे। पिछले एक माह में 35,624 लोग कोरोना वायरस के शिकार हुए। यह फरवरी की तुलना में 5.34 गुना ज्यादा है।
इसी तरह 31 मार्च को 12 लोगों की मौत हो गई। इस तरह प्रदेश में अब तक काेरोना से 3,998 लोग जान गवां चुके हैं। वहीं, शिवराज सरकार में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। दो दिन पहले दमोह में हुई मुख्यमंत्री की सभा में राजपूत भी मंच पर थे।
उधर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब ग्वालियर में भी 1 दिन में 100 से अधिक केस मिलने लगे। 24 घंटे में भोपाल में 499, इंदौर में 638, जबलपुर में 170 और ग्वालियर में 107 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यानी प्रदेश के 55% संक्रमित इन चार महानगरों में आए हैं। एक्टिव केस की संख्या भी रोज करीब 1 हजार बढ़ रही है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 18,057 पहुंच गए हैं।
एक्टिव केस बढ़ने से अस्पतालों में इलाज के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो चुके हैं। हालांकि सरकार ने 31 मार्च को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 15,482 बेड बढ़ाने का दावा किया है। इसमें भोपाल में 2,015 और इंदौर में 5,114 अतिरिक्त बेड बढ़ाए गए हैं। साथ ही होम आइसोलेशन के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है।
20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या 26 हुई
चारों महानगरों समेत 20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इससे स्पष्ट है कि काेरोना की दूसरी लहर अब छोटे शहरों को भी अपनी चपेट में ले रही है। पिछले 24 घंटे में उज्जैन में (86), रतलाम में (84), खरगोन (77), बैतूल (67), कटनी (53), बड़वानी (46),विदिशा (43), छिंदवाड़ा (40), धार (40), नरसिंहपुर (39), सागर (34), शाजापर (34), शिवपुरी (32), खंडवा (25), रीवा (25), झाबुआ (23), बालाघाट (22), सतना (21), सीहोर (21),बुरहानपुर (21), मंडला (20) तथा सिवनी में (20) पॉजिटिव केस मिले हैं।
इन 13 शहरों में रविवार का लॉकडाउन
बता दें कि मध्य प्रदेश के 13 शहरों में पहले से ही रविवार का लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन इस साल यह पहली बार है जब 4 शहरों में रविवार के अलावा दूसरे दिनों में भी लॉकडाउन लगाया जाएगा.
2546 नए मामले सामने आए
गुरुवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 2546 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. इंदौर में 638, भोपाल में 499 और जबलपुर में 170 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ग्वालियर में भी पहली बार 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. गुरुवार को यहां 107 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.