*मध्य प्रदेश को मिली 414 करोड़ की सौगात, नितिन गडकरी ने दी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को मंजूरी*
भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 30 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-346 के उन्नयन और निर्माण के लिए 414.84 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। इस परियोजना से शिवपुरी और अशोकनगर जिलों की सड़कों का विकास होगा, जिससे यातायात सुगम और तेज़ होगा। सरकार के इस कदम से क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी।