अगले चौबीस घंटे में भोपाल के साथ सागर, उज्जैन और बैतूल में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की प्रदेश के कुछ इलाकों में पर 50 मिमी से अधिक बारिश की चेतवानी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, आगर, शाजापुर, खंडवा, विदिशा, अशोकनगर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, दमोह, सागर जिले शामिल हैं। वहीं भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, उज्जैन, देवास, शाजापुर, खंडवा और अशोकनगर जिले में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटो के अंदर प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा बाकी संभागों में कहीं-कहीं वर्षा हुई।
इन इलाकों में अगले चौबीस घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
अगले चौबीस घंटे में सागर, उज्जैन और बैतूल के ऊपरी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। यहां पर 50 मिमी तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम दो से तीन दिन इसी तरह रहेगा। उसके बाद मानसून से तेज बारिश की संभावना है। मानसून के पूर्व की तरफ बढ़ने के कारण ट्रप लाइन ऊपर चल रही है। इसी के कारण बारिश कम हो रही है।