मध्यप्रदेश में 90 नये लूट डकैती गिरोह पनपे, सरकार क्या कर रही है ? :भूपेन्द्र गुप्ता

 

 

भोपाल, 18 अगस्त 2020,

कोरोना  कॉल में लूट और डकैती के 90 नए गिरोह बनने का समाचार अत्यंत
चिंताजनक है हालात यह हैं कि मध्य प्रदेश सरकार में किसी भी विभाग का कोई
धणी धोरी नहीं बचा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने
प्रदेश के प्रमुख अखबार में छपी इस खबर को चिंताजनक बताया है जिसमें कोरोना
काल में लूट डकैती के 90 नये गिरोह बनने और दो हजार नये लुटेरे सामने आने
का समाचार प्रकाशित हुआ है। प्रदेश के सीआईडी के एडीजी कैलाश मकवाना जी ने
भी इस खबर को स्वीकारते हुए पुलिस के चौकस और सजग  होने की बात कही है।
4 महीने के छोटे से अंतराल में 13% बलवे और 12% डकैतियों का बढ़ना इस बात
का संकेत है कि प्रदेश में सब कुछ भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। यहां
तक कि अपराध भी । कारण जो भी हो सरकार को इन चौकानेवाले आंकड़ों पर तत्काल
अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए और प्रदेश की जनता किस तरह सुरक्षित हो सकती
है इस पर भी अपना पक्ष साझा करना चाहिए।
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भले ही मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है, विभाग बंट
चुके हैं किंतु सभी मंत्री अपने विभागों को छोड़कर बाकी सारे काम कर रहे
हैं। यहां तक की रोज होने वाली हर विभाग की समीक्षाएं स्वयं मुख्यमंत्री को
करनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि वर्तमान में प्रदेश की
कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कौन करेगा ?

Shares