मध्यप्रदेश में संबल योजना फिर से लागू, मुख्यमंत्री ने कहा “संबल सिर्फ योजना नहीं गरीबों का है सहारा”

 

  • संबल सिर्फ योजना नहीं गरीबों का है सहारा:मुख्यमंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश में तकरीबन सवा साल बाद एक बार फिर से गरीबों के लिए संबल योजना रिटर्न हो गई है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर से खुद की बनाई गई मध्य प्रदेश के गरीबों के लिए सबसे बड़ी योजना संबल योजना को री लांच कर दिया है। इसके साथ ही गरीबों को अब जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता देना और आसान हो जाएगा। संबल योजना को कमलनाथ सरकार ने आते ही बंद कर दिया था जिसे शिवराज सिंह चौहान ने आज पुनः चालू कर दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीबों की सेवा भगवान की पूजा है संबल सिर्फ योजना नहीं बल्कि गरीबों का सहारा है इसके तहत जन्म से लेकर मृत्यु तक गरीबों की मदद की जाती है। संबल योजना के तहत प्रदेश के अमीरों से टैक्स लेकर गरीबों को आर्थिक फायदा पहुंचाने में मदद मिल सकेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि संबल योजना के तहत अब एक बार फिर प्रदेश सरकार मप्र के होनहार मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों की फीस भरेगी। वहीं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को भी आर्थिक सहायता देगी। इसके तहत सामान्य मृत्यु होने पर भी प्रदेश के गरीब को 2 लाख तक की आर्थिक सहायता देना संभव हो पाएगा। प्रदेश में डिलीवरी के दौरान मातृत्व को 12 हज़ार की मदद के अलावा गरीबों को पोषण आहार और गरीब छात्रों को किताबें दी जाएंगी। इतना ही नहीं प्रदेश के गरीब परिवारों को सस्ती दर में बिजली भी उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि हितग्राहियों की सहायता राशि भी उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।

Shares