मध्यप्रदेश में खंडवा में 8 लोगों की मौत,
कुएं की सफाई करने उतरे थे; दलदल में फंसकर चली गई जान
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बड़ा हादसा पेश आया है. कुंडावत गांव में कुएं के दलदल में धंस कर आठ लोगों की मौत हो गई. अब तक कुएं के अंदर से छह शव बाहर निकाले गए हैं . जानकारी के मुताबिक, गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने ग्रामीण उतरे थे. पहले तीन लोग दलदल में धंस गए. उन्हें बचाने गए पांच अन्य भी धंस गए. फिलहाल शेष बची दो डेडबॉडी को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है▪️