मध्यप्रदेश में आज पहुंच सकता है मानसून, भोपाल ,इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर में तेज बारिश होने की संभावना

 

भोपाल. मध्यप्रदेश में शनिवार को दोपहर बाद मानसून दस्तक दे सकता है। ऐसे में इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर संभागों में तेज बारिश की संभावना बन गई है। मौसम विभाग ने  बताया कि भोपाल में भी शाम तक एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे बैतूल में सबसे ज्यादा 26.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

इंदौर में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, देर शाम तक इंदौर के खंडवा, खरगौन और बैतूल में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा जबलपुर और होशंगाबाद संभागों में भी भारी बारिश हो सकती है। पचमढ़ी और भोपाल के अलावा रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों में भी बूंदाबांदी शहर के मौसम को सुहावना बना देगा। बीते 24 घंटे में बैतूल के बाद छिंदवाड़ा में 23.4 मिमी, सिवनी में 23.3 मिमी, रतलाम और मंडला में 19-19 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने भोपाल में शाम तक एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

Shares