मध्यप्रदेश के इस शहर में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन

 

 

 

 

। रतलाम में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। दरअसल रतलाम में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कोरोना की चैन तोड़ने के लिए शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन का निर्णय लिया। कलेक्टर ने बताया की लॉकडाउन के दौरान दूध की सप्लाई सुबह 6 से 10 और शाम 4 से 7 घर-घर हो सकेगी। होली को लेकर प्रशासन ने मेरा घर मेरी होली के की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम में कोरोना के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। अब तक रतलाम जिले में 5516 कोरोना के मामले सामने आ गए हैं वहीं कोरोना से 92 की मौंत हो चुकी हैं। कोरोना केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसके बाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने बड़ा फैसला लिया है। रतलाम शहर में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।

Shares