मध्यप्रदेश में आज जैसे ही उज्जैन सहित 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी को लेकर महेश्वर में निर्णय हुआ, वैसे ही ”मदिरा प्रेमियों” के बीच यह चर्चा जोरों पर चली कि *”भिया अब भेरूजी का क्या होगा..?”* दरअसल, उज्जैन के काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भैरव बाबा को शराब का भोग लगाने की परम्परा है… कलेक्टर खुद विशेष अवसर पर भैरव बाबा को शराब का भोग लगाते हैं… यहां आबकारी विभाग खुद अपनी दो शराब दुकानें संचालित करता है और बड़ी मात्रा में यहां शराब की बिक्री होती है… वहीं एक आंकड़े के मुताबिक उज्जैन के निगम क्षेत्र में करीब 17 शराब दुकानें आती हैं… अगर ये दुकानें बंद होंगी तो सरकार को ही लगभग 242 करोड़ का नुकसान होगा… वहीं जब मीडिया ने उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह से भैरव मंदिर पर बिकने वाली शराब के विषय में चर्चा की तो उन्होंने भी कहा फिलहाल तो इस पर कोई निर्णय नहं लिया गया… नई आबकारी नीति के अनुसार ही इस पर निर्णय लिया जाएगा… वहीं यह भी कहा जा रहा है कि उज्जैन में शराबबंदी के बाद इंदौर के कई ”शराब तस्करों” को अब ”और अच्छे दिन” के सपने आने लगे हैं और आने वाले दिनों में ये भी ”रईस” हो जाएंगे..!