मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, किस संत ने किया पहला अमृत स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हिंदुओं के पवित्र पर्व महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी को हो चुकी है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कल मंगलवार को महाकुंभ का पहला अमृत स्नान संपन्न हुआ। इस अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में 3.50 करोड़ से अधिक श्रृद्धांलुओं ने अमृत स्नान किया। देश के कोने-कोने से आए साधु, संताें और नागा साधुओं और श्रृद्धालुओं ने गंगा जी में डुबकी लगाई। मकर संक्रान्ति के अवसर पर सबसे पहले जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को अमृत स्नान करने का अवसर मिला। स्वामी रामभद्राचार्य ने खुशी जाहिर कहते हुए कहा 4 मैं बेहद खुश हूं क्योंकि सभी आचार्यों के बीच मैं पवित्र स्नान करने वाला पहला व्यक्ति था। मैं राज्य सरकार की व्यवस्था से प्रभावित हूं। उन्होंने यहां इतनी बड़ी भीड़ को सफलतापूर्वक प्रबंधित किया है▪️