हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है. देवी-देवता के साथ-साथ हर दिन का संबंध किसी न किसी ग्रह से भी होता है. आज मंगलवार है.
मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी और मंगल ग्रह से संबंधित बताया जाता है. यह दिन बहुत शुभ माना जाता है. जितनी इस दिन की शुभता है, उतना ही ये दिन सावधानी की अपेक्षा भी रखता है.
कहा जाता है कि जीवन में छोटी सी गलती भी कई बार नकारात्मक प्रभाव ला सकती है. मंगलवार के कुछ नियम हिंदू धर्म शास्त्रों में बताए गए गए हैं. शास्त्रों में बताया गया है मंगलवार के दिन व्यक्ति को कौन से काम करने से बचना चाहिए, ताकि भगवान हनुमान और मंगल देव प्रसन्न रहें. आइए जानते हैं.
मंगलवार के दिन न करेंं ये काम
पैसों का लेन-देन न करें
मंगलवार के दिन पैसों का लेन-देन करना शुभ नहीं माना जाता. इस दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं मंगलवार को कोई नया कर्ज भी नहीं लेना चाहिए. कहते हैं मंगलवार को नया कर्जा लेना नुकसानदायक हो सकता है. इस दिन दिया गया उधार भी नहीं मिल पाता. वहीं कर्ज चुकता करने के लिए ये दिन शुभ माना जाता है.
मांस, मछली, अंडे या शराब सेवन न करें
मंगलवार के दिन मांस, मछली, अंडे या शराब का सेवन वर्जित माना गया है. इन चीजों के सेवन से मंगल की नकारात्मक उर्जा बढ़ती है. इससे परिवार में झगड़े और मानसिक तनाव पैदा हो सकता है.
बाल, दाढ़ी या नाखून न काटें
मंगलवार के दिन बाल, दाढ़ी या नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से स्वास्थ्य और आयु नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती है. रक्त संबंधी परेशानियां और अचानक संकट आ सकते हैं.
करें ये काम
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पढ़ें. लाल मसूर, गुड़ या लाल वस्त्र का दान करें. बंदरों को गुड़ और चना खिलाएं. इन सभी कामों से मंगल देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.