भोपाल: लव जिहाद का मामला सामने आया,पुलिस ने किया मामला दर्ज* 

भोपाल:

गुनगा थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला दर्ज हुआ है। वन स्टाप सेंटर (सखी) द्वारा 17 साल 6 माह की नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर दोस्ती और उसके बाद दबाव डालकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। नाबालिक ने शिकायत करते हुए बताया कि पास में ही रहने वाले साहिल खान पिता मतीन खान जो कि साथ में ही खेतों में काम करने जाता था, जिसके दौरान बातचीत होने लगी थी, जिसका फायदा उठाकर दोस्ती और फिर रेप कर शादी का दबाव बनाने लगा। गुनगा थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा द्वारा प्रकरण दर्ज कर आरोपी साहिल खान को विभिन्न धाराओं के साथ पास्को एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रकरण में विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र मीणा एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

Shares