भोपाल में 152 नए संक्रमित मिले, अब तक 9977 केस

भोपाल: शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दस हजार के नजदीक पहुंच रही है। रोजाना मिल रहे औसतन डेढ़ सौ से ज्यादा नए मरीजों को मिलाकर आज कुल संख्या 9977 पर पंहुच गई है। आज शहर में 152 नए मरीज मिले। इनमें सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोरा संक्रमित मिले हैं। अरोरा के बंगले में चार अन्य मरीज भी पॉजिटिव मिले। बीडीए कॉलोनी कोहेफिजा और अरेरा कॉलोनी में एक परिवारों  के चार-चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जीएमसी में दो और कैंसर हॉस्पिटल में एक मरीज मिला है। टीला जमालपुरा में तीन, बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर में दो, एससीसी मिलिट्री हॉस्पिटल में तीन पॉजिटिव मिले हैं। जेके हॉस्पिटल की एक डॉक्टर भी संक्रमित मिलीं हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या 58181 है जिसमे 1306 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 44453 लोग स्वस्थ हो चुके है और कुल एक्टिव केस 12422 है. तो वही भोपाल शहर में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या 9977 पहुंच गई है जिनमे से 267 लोगो की मौत हो चुकी है. भोपाल शहर में 8490 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके है. कुल एक्टिव केस 1443 है

Shares