भोपाल में 12 नए केस, 9 दिन की बच्ची, 11 साल का बच्चा आया कोरोना की चपेट में

 

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को मिली राहत के बाद रविवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की सबसे कम उम्र की 9 दिन की बच्ची कोरोना वायरस पॉजिटिव निकली है। वहीं एक 11 साल का बच्चा भी संक्रमित हुआ है| इसके अलावा स्लम एरिया सांई बाबा नगर के तीन लोग भी पॉजिटिव मिले हैं।
राजधानी भोपाल में अब तक 213 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं| भोपाल में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है| शनिवार को एक साथ 30 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे। आईएएस अफसर पल्लवी जैन गोविल और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजयकुमार को भी अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई है। शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्ध 193 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सुबह भोपाल से 1663 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।

Shares