भोपाल. शुक्रवार की सुबह भोपाल में 35 नए केस मिले। । अनलॉक वन के पहले पांच दिनों में 200 से ज्यादा नए मामले आए हैं। संक्रमण तेजी फैल रहा है और कोटरा सुल्तानाबाद में हर रोज नए मरीज निकल रहे हैं। इसके साथ ही हॉटस्पॉट ऐशबाद से भी मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में 5 बीडीए कालोनी, 5 कम्मो बाग, 3 बुधवारा, 3 शाहजहांनाबाद, 3 आचार्य नरेंद्र देव नगर और 2 अशोकागार्डन में पॉजिटिव मिले हैं।
कोटरा इलाके में कंटेनमेंट क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर बाजार खुला हुआ है।
राजधानी के संभागीय कार्यालय को बंद कर दिया गया है। यहां पर सहकारिता विभाग में काम करने वाले इंस्पेक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। वह दो जून तक दफ्तर में काम करने गए थे। इसके बाद गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय को सैनिटाइज करने के बाद आज से बंद कर दिया गया है। कोटरा सुल्तानाबाद निवासी सहकारिता इंस्पेक्टर की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इन्हें एम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। अब भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 1665 हो गई है और 61 की मौत हो चुकी है। यहां पर 1100 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं और 458 का इलाज किया जा रहा है।