भोपाल में शनिवार को 40 कोरोना मरीज मिले।

< मध्यप्रदेश: भोपाल में शनिवार को 40 कोरोना मरीज मिले। इसके साथ राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2688 हो गई है। हालांकि, इनमें से 2011 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। राजधानी में अब तक संक्रमण से 94 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, सागर जिले में भी 10 कोरोना संक्रमित मिले। छिंदवाड़ा जिले के परासिया और पांढुर्णा तहसील में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले। शनिवार को मिले संक्रमितों में शाहजहांनाबाद में एक ही परिवार के 4 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं, इब्राहिमपुरा में चार मरीज, जिनमें 3 एक ही परिवार के सदस्य हैं। इसके साथ ही शबरी नगर में 3, खानूगांव में 2, विजयनगर में 3 और अशोकागार्डन, जुमेराती गेट से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पांच दिन बाद राजभवन में कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। यहां पर अब तक 37 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिसमें ज्यादातर सुरक्षा कर्मचारी हैं। परिसर में निवास करने वाले 58 लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया है।

Shares