भोपाल में मास्क नहीं लगाने वालों को कोरोना वॉलिंटियर्स बनने की सजा

मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती कर दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, बिना मास्क और लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर जुर्माना के साथ अब कोरोना वॉलिंटियर्स बनाया जा रहा है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 7 जुलाई को आदेश जारी कर कहा था कि प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों को अब कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप में ड्यूटी करना होगा। इसके बाद सजा के दौरान लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने से लेकर सर्वे तक के कार्य करना होगा।

Shares