भोपाल में तेज बारिश के कारण बड़ी झील का बैरागढ़ स्थित किनारा लबालब हो गया है। ग्राम भैंसाखेड़ी स्थित चिरायु अस्पताल के सामने भी पूरा क्षेत्र पानी से भरा नजर आया। कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल परिसर में करीब डेढ़ फुट तक पानी भर गया था। अस्पताल प्रबंधन ने पानी निकालने का प्रयास किया लेकिन लगातार बारिश के कारण पानी नहीं निकल सका। अस्पताल के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तल पर बड़ी संख्या में कोरोना प्रभावित मरीज भर्ती है। अस्पताल की पार्किंग में भी पानी घुस गया है।
तालाब का पानी आया इंदौर-भोपाल हाइवे पर
भौंरी के पास भोपाल के बड़े तालाब का पानी आया इंदौर भोपाल मार्ग पर। लगातार हो रही तेज बारिश से भोपाल के तालाब की जीवनदायिनी कुलांसी नदी भी आई उफान पर। कुलांसी नदी के सहयोगी नाले भी उफान पर। नालों के उफान पर आने से कईं गांवों का सड़क सम्पर्क टूटा लगभग एक दर्जन गांवों का भोपाल को जोड़ने वाले मार्गों से संपर्क टूटा।