भोपाल में भदभदा डैम के 5 गेट खोले गए


इधर, भोपाल में 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते बड़ा तालाब लबालब हो गया है, जिससे भदभदा डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं। सबसे पहले 1 गेट खोला गया, बाद में दो गेट और 11.30 बजे तक 5 गेट खोल दिए गए हैं। बड़े तालाब पर लगातार आ रहे बैक वाटर के चलते कलियासोत डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है। इसके साथ बड़े तालाब में 1665.80 फीट पानी भर गया है। फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। यानी एक फीट पानी भरने के बाद फुल लेवल हो जाएगा। 24 घंटे में शहर में करीब 225 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। हबीबगंज अंडरब्रिज पर शुक्रवार दोपहर बाद ही कमर से ऊपर तक पानी भर गया, जिससे यहां कई वाहन फंसते रहे। एक कार तो लगभग डूब गई थी और आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा।

Shares