भोपाल में अब कोरोना संक्रमण मंत्रालय तक पहुंच गया। यहां वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक ग्रेड के एक अधिकारी पॉजीटिव मिले हैं। उन्हें जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परिवार के साथ वह कार से 25 मई को जबलपुर गए थे। रेड जोन भोपाल से जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जांच कराई थी। इससे पहले वे मंत्रालय में रोस्टर ड्यूटी के तहत लगातार काम कर रहे थे।
जबलपुर कलेक्टर भरत यादव से अधिकारी के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद मंत्रालय के आदेश पर ऑफिस को अंदर और बाहर से सैनिटाइज किया गया।साथ ही, संपर्क में आने वाले कर्मचारियों और दोस्तों की पहचान की जा रही है। उन्हें भी होम क्वारैंटाइन किया जाएगा।
राजधानी में कोरोना के 40 नए केस
भोपाल में शनिवार को कोरोना के 40 नए केस सामने आए हैं। इनमें टीटी नगर इलाके के तीन क्षेत्रों में सर्वाधिक 11 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऐशबाग में 8, बैरागढ़ में 2, बैरसिया, गौतम नगर, छोला, जहांगीराबाद और शाहजहांनाबाद में 1-1, हनुमानगंज और कमलानगर क्षेत्र में 2-2, कोहेफिजा में 4 और टीलाजमालपुरा में 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब नए केस आने के बाद भोपाल में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1435 हो गई है।
टीटीनगर थाना क्षेत्र के इन इलाकों में मिले मरीज
टीटीनगर थाना क्षेत्र के वाणगंगा में 7, रेस्टहाउस क्षेत्र में 3 और टीटीनगर रहवासी क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। भोपाल में अब तक कम से कम 924 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शेष लोगों का अस्पताल में इलाज अभी चल रहा है।