भोपाल। राजधानी में रोजाना कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। आज से शहर में मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खोल दिए गए हैं। उधर आज सुबह आई रिपोर्ट में 60 लोग संक्रमित मिले हैं। यह एक बड़े खतरे का संकेत है। गौरतलब है कि इसी खतरे को भांपते हुए राजधानी में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि जून‑जुलाई में भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं।
सोमवार को कोटरा सुल्तानाबाद में 10, सिंधी कॉलोनी और टीटीनगर इलाके में 6-6 नए पॉजिटिव केस आए। इसके साथ दूसरे जिलों के 7 नए केस भी भोपाल में भर्ती किए गए हैं। वहीं, भोपाल में कंटेनमेंट एरिया भी मरीजों के लगातार पॉजिटिव आने के बाद बढ़ा दिए गए हैं। अब ये संख्या बढ़कर 158 हो गई है। पिछले हफ्ते कंटेनमेंट क्षेत्र की संख्या घटकर 133 हो गई थी।
आज चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से 32 लोग स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हुए।