भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून के प्रस्तावित भोपाल ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी रहेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून के प्रस्तावित भोपाल आगमन के दौरान बरकतउल्ला विवि, आरकेएमपी स्टेशन और लाल परेड ग्राउंड के आसपास दोपहर 2 बजे ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। पीएम मोदी सुबह करीब 9.50 बजे आएंगे और दो कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 1 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे।

27 जून को इन रास्तों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

  • भारी वाहन, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा व बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • मिसरोद से आने वाले वाहन बागसेवनिया तिराहा से अरविंद विहार काॅलोनी रोड का प्रयोग कर एम्स, आरआरएल, हबीबगंज नाका होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराने पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और भारत टाॅकीज से कंट्रोल रूम तिराहे तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • रोशनपुरा चौराहा से पाॅलिटेक्निक, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा व पाॅलिटेक्निक से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
Shares