भोपाल : 24 जनवरी 2020 – कल दिनांक 23.01.2020 को थाना एमपी नगर क्षेत्र में दक्षिण भारतीय गैंग द्वारा नोट गिराकर व ध्यान भटकाकर बैग चोरी कर लिया गया है इसी प्रकार की घटनाएं जिनमें कपडे़ में गंदगी लगी होने का कहकर, गाड़ी से ऑइल गिरने को बताकर एवं नोट गिरने का बोलकर आमजन का ध्यान बंटा कर ठगी की कई वारदातें को इन दक्षिण भारतीय गिरोह द्वारा अंजाम दिया जा चुका है। एमपीनगर की घटना के सीसीटीवी फुटेज में घटना में 3-4 आरोपियों के शामिल होना पाया गया है। आम जन से अपील है कि इस प्रकार के गिरोह की उक्त बातों व झांसे में बिल्कुल नही आयें, अगर इस प्रकार का कोई संदेही व्यक्ति नजर आता है तो तत्काल संबंधित पुलिस थाना, 7049106300 या 100 नंबर पर सूचना देवें।
थाना पिपलानी के अपराध क्रमांक 74/2020 धारा 394 भादवि, थाना शाहजहानाबाद के अपराध क्रमांक 47/2020 धारा 392 भादवि, थाना ऐशबाग के अपराध क्रमांक 36/2020 धारा 392 भादवि, थाना हबीबगंज के अपराध क्रमांक 59/2020 धारा 392 भादवि एवं थाना हनुमानगंज के अपराध क्रमांक 87/2020 धारा 394 भादवि के आरोपियों/संदेहियों की सूचना/गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक आरोपी/संदेही के विरूद्धडीआईजी शहर इरशाद वली द्वारा 20-20 (बीस-बीस) हजार रुपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है एवं थाना एमपीनगर के अपराध क्रमांक 63/2020 धारा 379 भादवि के आरोपियों की सूचना/गिरफ्तारी हेतु 10-10 (दस-दस) हजार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है।
नोट – इस प्रकार के गिरोह/व्यक्तियों के झांसे/बातों में बिल्कुल नही आयें तथा उक्त हुलिए के संदेही व आरोपी कहीं नजर आते है या कोई जानकारी मिलती है तो कृपया निम्न नम्बरों पर सूचित कर ने का कष्ट करें।
पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल- 0755-2555922, 933, 2677406, 9479990454, 100, 7049106300