-हजारो लोगो से ऐंठे करीब 40-45 लाख रूपये।
05-05 व्यक्तियों पर नामजद एफ.आई.आर. ।
06- 02 आरोपी गिरफ्तार।
वर्तमान में म.प्र. शासन द्वारा धोखाधडी के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला भोपाल में भी पुलिस उपमहानिरीक्षक इरशाद वली द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तर) शैलेन्द्र चौहान को निर्देशित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 मनु व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक शाहजहानाबाद संभाग नागेन्द्र पटेरिया को आदेशितकर अपने क्षेत्र में कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना कोहेफिजा भोपाल द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हये एन.जी.ओ. के नाम पर चल रही धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुये इसला फाउंडेशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाईटी (रजि.- 33114/17) के संचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
दिनांक 11.02.2020 को शिकायकर्ता मोहम्मद रईस खान , फरजाना, नादरा यी ,शाहना अजीम खान , गुफरान खान शबीना खान रशीदा बेगम , सिमरन , अनीता पाल व अन्य के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों की जाँच पर पाया गया कि आरोपीगण शादाब ,शाहाब ,कौसर, शोयब , दिलशाद व अन्य के द्वारा इसला फाउंडेशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाईटी (रजि.-33114/17) के नाम से एन.जी.ओ. का रजिस्ट्रेशन कराकर व सी-34 बी.डी.ए. कालोनी कोहेफिजा में कार्यालय खोलकर आवेदक गणों से व शहर के अन्य कई लोगों से निकाह कराने के नाम पर पेंशन दिलाने के नाम पर एवं आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर लगभग 40-45
लाख रुपये हडप लिये है जिस पर थाना कोहेफिजा भोपाल में आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 99/20 धारा
420,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
प्रकरण सदर में आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु टीमे रवाना की गई है तथा संस्था के कार्यालय सी-34 बी.डी.ए. कालोनी कोहेफिजा में दबिश दी जाकर दस्तावेज जप्त किये गये है।
गिरफ्तार आरोपी:-
01. शादाब पिता अब्दुल लतीफ उम्र 36 साल निवासी म.नं. 26/27 फिरदोस नगर डीआईजी बंगला भोपाल।
02. शाहाब पिता नवाज खान उम्र 36 साल निवासी फाटक के पास फिजा कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल।