भोपाल में संक्रमण नए क्षेत्रों में पहुंचा, बने हॉटस्पॉट
राजधानी में शुक्रवार को 27 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें ज्यादातर जाटखेड़ी के हैं। उच्च शिक्षा विभाग के एक अफसर भी संक्रमित हुए हैं। बीते 15 दिन में शहर की 50 नई कॉलोनियों में संक्रमण पहुंचा है। इस अवधि में 474 नए मरीज मिले हैं, जबकि पिछले डेढ़ महीने में 700 मरीज मिले थे। नए इलाकों में मिसरोद, जाटखेड़ी, ओल्ड सुभाष नगर, बरखेड़ा पठानी, राजहर्ष, नवजीवन कॉलोनी शामिल हैं। जाटखेड़ी-मिसरोद में दो सप्ताह में 37 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले तीन दिन में ही 15 मरीज मिल चुके हैं। ये इलाके नए हॉट स्पॉट बन गए हैं।

कोरोना कंट्रोल रूम के अफसरों ने बताया कि 22 मार्च से 3 मई के बीच कोरोना के 700 पॉजिटिव मरीज मिले थे, लेकिन 3 मई से 21 मई के बीच 474 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा मरीज जहांगीराबाद, मंगलवारा, साकेत नगर, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग सहित अन्य कॉलोनियों में मिले हैं। जहांगीराबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 के पार हो गई है, जबकि 5 मई को यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 से कम थी। ऐसी ही स्थिति मंगलवारा, अशोका गार्डन सहित दूसरे कोरोना संक्रमित इलाकों की है।