भोपाल : आज से जिले में बदलेंगे कई नियम। जी हां जिला के नए कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा शादी समारोह के आयोजन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।अब जिले में शादी समारोह में 20 से अधिक लोग शामिल हो सकेंगे।इसके अलावा अब शादी समारोह घर के अलावा मैरिज गार्डन, होटल और धर्मशाला में भी हो सकेंगे। वहीं शादी समारोह में अब 40 लोग शामिल हो पाएंगे इसके लिए किसी अनुमति की जरूरत भी नही होगी
वहीं लोगों के लिए सुबह और शाम को सैर करने के लिए अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर शहर के एकांत पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क, बोरवन पार्क, कान्हा कुंज समेत कई बड़े पार्क जिनमें नगर वन खोलने के आदेश भी दिए है, हालांकि इंटरटेनमेंट और थीम पार्क अभी भी बंद रखे जाएंगे।
जिले में ओर अधिक सुविधा देते हुए कलेक्टर भोपाल ने होटल, रेस्टोरेंट्स और मिठाई की दुकानों को बंद करने के समय में भी परिवर्तन किया है। अब यह सभी दुकाने रात 9:00 बजे तक खुल सकेंगी।पहले इस दुकानों को बंद करने का समय रात 8:30 बजे तक का था।