थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा बदमाश रेहान उर्फ “अददू” के विरूद्ध की गई NSA (रासुका) की कार्यवाही
बदमाश रेहान उर्फ अददू थाना जहांगीराबाद का लिस्टेड गुंडा ।
बदमाश पर थाना जहाँगीराबाद द्वारा समय समय पर की गई जाप्ता फौजदारी की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही, नहीं हो रहा था आपराधिक गतिविधियों में सुधार ।
बदमाश रेहान उर्फ अददू द्वारा तीन वर्ष के लिए बाउण्ड ओवर होने के बाद भी अपने साथियों के साथ बलवा जैसी घटना को दिया अंजाम ।
बदमाश को थाना जहांगीराबाद द्वारा बलवा के प्रकरण् में भेजा था जेल ।
प्रकरण में साथी आरोपी गिरफतार ।
सूचीबद्ध बदमाश का किया एनएसए (रासुका) इस्तगाशा पेश ।
बदमाश का जिलादण्डाधिकारी भोपाल द्वारा जारी किया एनएसए (रासुका) का दण्डादेश ।
भोपाल: दिनांक :- 19.04.2023- भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रुत कीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शशांक के मार्गदर्शन मे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद की टीम – थाना प्रभारी शहवाज खान, उनि दिनेश रघुवंशी, लक्ष्मण राई, सउनि अजय दुबे, सउनि अजय बाजपेयी, सउनि प्रेमनारायण, प्रआर शिवनाथ, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, प्रआर संतोष यादव, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक नसीमखान एवं सुमित यादव द्वारा थाना जहांगीराबाद क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाश रेहान उर्फ अददू द्वारा घटित अपराधों की लिस्ट तैयार कर रासुका की कार्यवाही कर जेल की हवा खिलाने में सफलता अर्जित की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 12.04.2023 को फरियादी सुरेन्द्र धाकड जो जहांगीराबाद बाजार में घूमने फिरने के आया था, एक्सटॉल कॉलेज तिराहे पर स्थित होटल मे खाना खाने के दौरान रेहान उर्फ अददू द्वारा अपने साथियों को एक्सटॉल तिराहे पर बुला कर एवं उनके साथ मिलकर फरियादी को अपहृत कर एक स्थान से ले जाकर अन्य स्थान पर मारपीट की गई, बदमाश ने वाटसएप के जरिये अपने अन्य साथियों को अनर्गल टिप्पणी कर आक्रोशित कर शहर की फिजा खराब करने का प्रयास किया । बदमाश के द्वारा किये गये उक्त कृत्य पर अ0क्र0 147/23 अंतर्गत धारा 294 323 147 148 149 भादवि एवं विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर इजाफा धारा 336 365 201 295ए भादवि किया गया है ।
प्रकरण वर्तमान में विवेचना में है, जिसमें अन्य रेहान उर्फ अददू के साथियों की गिरफतारी फुटेज के आधार पर चिन्हित की जाकर की जा रही है ।
आपराधिक रिकार्ड-
क्र.,अप.क्र., धारा, थाना
1- 339/19
धारा-294,324,327, 506, 34 भादवि
टीटीनगर
2- 366/22
धारा-147 148 149 427 294 506 386 भादवि एवं 25 27 आर्म्स एक्ट
टीटीनगर
3-913 2021
धारा-294 323 506 34 भादवि थाना
अशोकागार्डन
4-392/2022
धारा-294 323 506 34 भादवि थाना अशोकागार्डन
5-699/2022
धारा-4/21 सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पादन अधि 2003 कोहेफिजा
6-100/2022
धारा-294 323 324 506 34 भादवि
कोतवाली
7-291/2021
धारा-294,323,341,34,भादवि
जहाँगीराबाद
8-385/2022
धारा 294,323,506,34,भादवि
जहाँगीराबाद
9-525/2022
धारा 294,323,506,34,भादवि
जहांगीराबाद
10-147/2023
धारा294,323,147,148,149,336,365,295-ए,201,भादवि
जहांगीराबाद
*प्रतिबंधात्मक कार्यवाही-*
अप.क्र. धारा थाना
1-404/22
107 116 (3)जाफो
जहाँगीराबाद
2-203/22
110 जा.फो.
जहाँगीराबाद
3-174/22
107 116 (3)जाफो
कोतवाली
4-380/22
107 116 (3)जाफो
टीटीनगर
5-21/23
122 जाफो
जहांगीराबाद
सराहनीय कार्यवाही- आरोपी की धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी श्री शहवाज खान, उनि दिनेश रघुवंशी, लक्ष्मण राई, सउनि अजय दुबे, सउनि अजय बाजपेयी, सउनि प्रेमनारायण मौर्य, प्रआर शिवनाथ, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, प्रआर संतोष यादव, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक नसीमखान एवं सुमित यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।व