*वार्ड 35 के दरोगा ने नहीं कराई डेढ़ लाख रुपए की चलानी राशि जमा*
*भोपाल : नगर निगम में सफाई दरोगा द्वारा स्पॉट फाइन की राशि खाते में नहीं जमा कराने का मामला सामने आया है। समीक्षा बैठक के दौरान बैंक में जमा पैसों का मिलान कराने पर पता चला कि कई वाडों में छोटी-छोटी राशि जमा नहीं हुई है। लेकिन, वार्ड 35 के दरोगा मनोज करोसिया की स्पॉट फाइन की राशि मिलाई तो करीब डेढ़ लाख रुपए कम पाए गए। मनोज पहले वार्ड 44 में पदस्थ थे। वह लंबे समय से स्पॉट फाइन तो वसूल रहे थे, लेकिन फाइन का पैसा नहीं जमा किया। बैठक में निगम कमिश्नर भी मौजूद थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया, जिसके थोड़ी ही देर में जहांगीराबाद पुलिस वहां पहुंच गई। हालांकि, इस बीच दरोगा ने पैसा जमा कराने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी। इस पर पुलिस में एफआईआर नहीं की गई।*