भोपाल:कालेज में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर को सायबर क्राईम की टीम ने किया गिरफ्तार

 

कालेज में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर को सायबर क्राईम की टीम ने किया गिरफ्तार-

आरोपी स्वयं को कालेज प्रबंधन की टीम का कर्मचारी बताकर करता था छात्रों के एड्मीशन के लिये रुपयों की धोखाधड़ी ।

छात्रों की एड्मिशिन फीस के नाम पर आरोपी ऐठता था लाखों रुपये ।

आरोपी अपने खातों में यूपीआई के माध्यम से कराता था छात्रों से रुपये ट्रांसफर ।

भोपाल- दिनांक 03 फरवरी 2023 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त(DCP)अपराध –  अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त  शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त(ACP) सायबर  अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा नर्सिंग कालेज में छात्रों का एड्मिशन कराने के नाम पर अलग अलग किस्तों में यूपीआई के माध्मय से फरियादी के साथ कुल 1,20,000/- रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को जिला होसंगाबाद (म.प्र.) से किया गिरफ्तार ।

घटनाक्रम-दिनांक 14/01/2023 को आवेदक के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि मैनें अपने भाई का एड्मिशन नर्सिंग कालेज भोपाल में कराने के लिये मोबाईल नम्बर 7000384794 पर सम्पर्क किया जिसने मुझे स्वयं को नर्सिंग कालेज का कर्मचारी होना बताया तथा मुझसे एड्मिशन कराने हेतु एडवांस में रुपये जमा करने को कहा तब उसने अलग अलग किस्तों में यूपीआई के माध्यम से कुल 1,20,000/- रुपये की ठगी कर ली, शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 419,420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

तरीका वारदात- आरोपी स्वयं को कालेज का कर्मचारी बताकर एड्मीशन कराने के नाम पर छात्रों से सम्पर्क कर उनसे यूपीआई के माध्मय से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कराता था तथा उन रुपयो का उपयोग स्वयं के विजनेस में कर्ता था खर्च ।

पुलिस कार्यवाही- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से जिला होसंगाबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर एण्ड्रोइड मोबाईल फोन, सिम कार्ड जप्त किये गये हैं ।

पुलिस टीम- उनि शिवराज सिंह, उनि सुशील कुमार, आर. 1848 अंकित सिंह, आर. 4113 राघवेन्द्र सिंह, आर. 4021 उदित दण्डोतिया

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
क्र.
नाम पता
शिक्षा
जाहिरा व्यवसाय
आपराधिक रिकार्ड
1
बलराम साहा
ग्रेजुएट
खाता धारक एवं फ्रॉड राशि को निकालकर स्वयं के विजनेस में उपयोग करना
नही

एडवायजरी
वर्तामान में सायबर ठगो द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं विभिन्न साईटो पर एड्मीशन दिलाने के नाम पर विज्ञापन डालकर व स्वयं फोन द्वारा सम्पर्क कर छात्रों से एडवांस एवं विभिन्न किस्तो मे मोटी रकम ऐंठ कर छात्रों को ठगी का शिकार बना लिया जाता है ।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-

कालेज/स्कूल में एड्मीशन कराने हेतु किसी अनजान व्यक्तियों के सम्पर्क से बचे, तथा स्वयं कालेज स्कूल जाकर एड्मीशन करायें ।

सोशल मिडिया पर दिए गए विज्ञापन की सत्यता की जांच करले ।

किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें ।

कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें।

ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े।

किसी ऑनलाईन लिंक पर क्लिक न करें।

कैश बैक या कैश रिवॉर्ड के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें।

नोट-सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के
हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर

Shares