भूपेन्द्र सिंह का आपरेशन लोटस

 

बुंदेलखंड के कद्दावर भाजपा नेता एवं सीएम के सबसे करीबियों में शुमार मंत्री भूपेन्द्र सिंह इन दिनों आपरेशन लोटस का श्रेय लेने के लिए अति-उत्साहित हैं। उन्हें नींद में भी आपरेशन लोटस दिखता है। जब देखो तब कहने लगते हैं कि, कांग्रेस के इतने विधायक मेरे संपर्क में हैं। जबकि, 2019 के आपरेशन लोटस के पुराने खिलाड़ी परिदृश्य से गायब हैं। तथा भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा भी कह रहे हैं कि, हम आपरेशन लोटस नहीं करेंगे। कोई आएगा तो हम उसका स्वागत करेंगे। अब भूपेंद्र आपरेशन लोटस को लेकर इतने उत्साहित क्यों हैं या उनके भावी राजनीतिक मंसूबे क्या है? यह तो भूपेंद्र ही बता सकते हैं। लेकिन इतना तय है कि भूपेन्द्र के दिल में कोई बड़ी राजनीतिक महत्वाकांक्षा जरूर कुलांचे मार रही है, जिसके लिए वे आपरेशन लोटस-लोटस कर रहे हैं।

लेखक-महेश दीक्षित

Shares