भीषण आग से मचा कोहराम: गोसाईगंज के कई गांवों में फैली आग, दर्जनों घर जलकर हुए खाक

 

अयोध्या।

थाना क्षेत्र के कौड़ीला गांव से लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी है। तेज हवाओं के कारण आग ने सिंघोरिया, घुंघुनवा होते हुए कदियापुर गांव की ओर रुख कर लिया है। आग को लगे कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी पहले मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए वह प्रयास नाकाफी साबित हुए। इसके बाद चौकी प्रभारी महबूबगंज विकास सिंह ने बताया कि अब फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं।

गांवों में हाहाकार मचा है, लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं। अब तक दर्जनों घर जलकर राख हो चुके हैं और लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रशासन और ग्रामीण आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

Shares