भारत की सीमा में आ रहा पाकिस्तान का मोबाइल नेटवर्क, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला 

भारत की सीमा में आ रहा पाकिस्तान का मोबाइल नेटवर्क, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

 

भारत पाकिस्तान के बीच सीमा पर भले ही तनाव कम हो गया हो लेकिन राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क कुछ दूर तक आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये मोबाइल नेटवर्क तीन से चार किलोमीटर तक आ रहे हैं. अब इसके बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क आने की वजह से पाकिस्तानी लोकल सिम से भारत में भी कुछ दूरी तक बातचीत संभव है. ऐसे में सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर चिंता जताई है. सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर जैसलमेर के DM ने जिले में पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध लगाने के ऑर्डर जारी किए हैं. उन्होंने आदेश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है. जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए बयान में पाकिस्तानी टावर से नेटवर्क आने पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे की आशंका जताई गई है. इसी के मद्देनजर पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है▪️

Shares