भारत का एक मात्र स्टेशन है , जहां से देश के हर रूट के लिए मिलती हैं ट्रेनें

भारत का एक मात्र स्टेशन है मथुरा जंक्शन, जहां से देश के हर रूट के लिए मिलती हैं ट्रेनें , रोज़ गुजरती हैं 353 ट्रेनें

 

भारत के जिस स्टेशन के बारे में आपको मैं बताने वाला हूं, उसका नाम मथुरा रेलवे स्टेशन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां से देश के हर कोने के लिए ट्रेनें चलती हैं. यह देश का सबसे व्यस्त जंक्शन है. यहां 24 घंटे ट्रेनें चलती हैं. देश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन में शामिल मथुरा स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. मथुरा रेलवे स्टेशन के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां से हर रोज 353 ट्रेनें गुजरती हैं, जो देश के हर कोने को मथुरा से जोड़ती हैं. श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में देश के हर जगह से लोग यहां पहुंचते हैं, जिसमें भारतीय रेल सबसे बड़ी मददगार साबित होती है. मथुरा जंक्शन में 10 प्लेटफॉर्म हैं. यहां पहली बार 149 साल पहले 1875 में ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. 47 किमी लंबी हाथ रोड-मथुरा कैंट लाइन 1875 में बॉम्बे, बड़ौदा और मध्य भारत रेलवे द्वारा खोली गई थी. जिसमें 1952 में पूर्वोत्तर रेलवे को हस्तांतरित कर दिया गया था. यहां 197 ट्रेनें रोजाना रुकती हैं. जबकि 13 ट्रेनें यहां से हर रोज देश के विभिन्न कोने के लिए खुलती हैं▪️

Shares