भारत और इंग्लैंड के बीच पहले ODI में रविन्द्र जडेजा ने रचा महाकीर्तिमान,

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले ODI में रविन्द्र जडेजा ने रचा महाकीर्तिमान, एक झटके में पीछे हुए सभी बॉलर

रवींद्र जडेजा अपनी घातक गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं। इससे विरोधी बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ नहीं पाते हैं और आउट हो जाते हैं। अब कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में जडेजा ने दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है और कुल तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।

🔸रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI के 9 ओवर में कुल 26 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह भारत बनाम इंग्लैंड के बीच ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों को पीछे कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा अभी तक 42 ODI विकेट ले चुके हैं। वहीं जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ ODI क्रिकेट में कुल 40 विकेट लिए थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर:

➖रवींद्र जडेजा- 42 विकेट

➖जेम्स एंडरसन- 40 विकेट

➖एंड्रयू फिंलटॉफ- 37 विकेट

➖हरभजन सिंह- 36 विकेट

➖जवागल श्रीनाथ- 35 विकेट

➖रविचंद्रन अश्विन- 35 विकेट

🔸इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे कर लिए 600 विकेट:
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले कुल पांचवें भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं▪️

Shares