भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित

🟰♦️भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की है. सेना ने ये प्रतिमा 14,300 फुट की ऊंचाई पर स्थापित की है. यह क्षेत्र पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास है. वहीं इस प्रतिमा के साथ में मराठा साम्राज्य का ध्वज भी है. सेना की मानें तो, शिवाजी की यह प्रतिमा वीरता, दूरदर्शिता और अटूट न्याय का विशाल प्रतीक है, जो उन्हे बहुत प्रेरित करेगा▪️

Shares