भारतीय रिज़र्व बैंक भोपाल दुवारा आयोजित कार्यक्रम का लघु एवं सुक्ष्म उद्योगों ने लाभ उठाया।

 

भारतीय रिज़र्व बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) उद्यमियों के लिए 30 अगस्त, 2024 को इंदौर में एक टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित किया। सेमिनार को बैंक ऑफ इंडिया (लीड बैंक), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित इंदौर और भोपाल स्थित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबोधित किया। प्रतिभागियों में उद्योग संघ और TReDS प्लेटफ़ॉर्म प्रदाता शामिल थे।  हेमन्त कुमार सोनी, महाप्रबंधक, आरबीआई, भोपाल ने सत्र की अध्यक्षता की और सभा को संबोधित किया। प्रश्न और उत्तर सत्र में, प्रतिभागियों ने कई प्रश्न पूछे जिनका समाधान आरबीआई के जीएम  सोनी और अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। उक्त आयोजन का उद्देश्य बैंकों और उनके एमएसएमई ग्राहकों के लिए बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करना था।

Shares