विश्व उपभोक्ता दिवस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ने किया संगोष्ठी का आयोजन
भोपाल, 15 मार्च 2023,
विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर मप्र कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय हरिशंकर शुक्ला के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभागार में मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्र प्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, पूर्व मंत्री मुकेश नायक तथा समस्त प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया सहित अन्य पदाधिकारियों और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
संगोष्ठी में उपस्थित नेताओं द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आमजन पर डाले जा रहे बोझ और उपभोक्ताओं को आ रही समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां उपभोक्ताओं से लूट नहीं की जा रही हो चाहे वह खाद्य सामग्री हो पेट्रोल-डीजल हो या रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री की बात हो आमजन प्रदेश में व्याप्त महंगाई बेरोजगारी की भीषण समस्या से जूझ रहा है और वही भाजपा सरकार जनता को भ्रमित कर उनके साथ छलावा कर रही है । दूध सब्जी फल सभी के दाम इतने महंगे हो गए हैं की गरीब तबके के उपभोक्ता को दो वक्त की रोटी के लिए भारी मशक्कत करना पड़ती है। प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं
बैठक में कांग्रेस नेताओं द्वारा उपभोक्ता से संबंधित जानकारी प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों को दी गई। प्रदेश भर से आए हुए प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो ने संकल्प लिया कि उपभोक्ताओं को जो भी कष्ट भाजपा सरकार द्वारा भुगतना पड़ रहा है चाहे वह स्वास्थ्य से संबंधित हो चाहे वह खाद्य से संबंधित हो चाहे वह पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामग्री में मिलावट से संबंधित हो कांग्रेसी भुगता प्रकोष्ठ उसे जनता के बीच उठाएगी और धरातल पर शुद्ध के लिए युद्ध की तैयारी प्रदेश भर में की जाएगी । भाजपा के राज में जो मंत्री नेता और अधिकारी वर्ग घूस खाकर जन कल्याण का नुकसान कर रहा है उनको छोड़ा नहीं जाएगा। प्रदेश से लेकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक इस सब की लड़ाई लड़ी जाएगी उपभोक्ताओं को न्याय दिलाया जाएगा।