भगवान ने बचा लिया: व्यक्ति को मरा समझ मोर्चरी ले गया परिवार, डॉक्टर ने CPR दे कहा -यह तो जिंदा है 

 

भगवान ने बचा लिया: व्यक्ति को मरा समझ मोर्चरी ले गया परिवार, डॉक्टर ने CPR दे कहा -यह तो जिंदा है

 

डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं… इस कथन को दशमेश खालसा चैरिटेबल अस्पताल, हेरां ( लुधियाना) के डॉ. सरफराज ने सत्य कर दिखाया है। गांव ढोलण वासी चमकौर सिंह को मरा समझ उसका परिवार अस्पताल के शवगृह में रखने आया था। डॉ. सरफराज को आभास हुआ कि उसकी सांसें चल रही हैं और वह जिंदा है। उन्होंने बिना वक्त गवाए चमकौर सिंह को CPR देने के अलावा अन्य जरूरी चिकित्सीय सुविधा दी तो उसे होश आ गया और बोलने लगा। यह चमत्कार देखकर परिवार की खुशी और हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहा। चमकौर सिंह के नजदीकी रिश्तेदारों के दूरदराज से आने के चलते परिवार दो दिन बाद अंतिम संस्कार की योजना बना रहा था, जिसके चलते शवगृह पहुंच गए लेकिन वह जिंदा निकला। डॉ. सरफराज ने चमकौर सिंह को तुरंत बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद परिवार ने उसे जगरांव के कोकला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। चमकौर CCU में भर्ती हैं और डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश में जुट गए हैं।

 

डॉ सरफराज ने बताया कि वीरवार शाम ढोलण का परिवार चमकौर सिंह को मरा समझ कर उसे शवगृह में रखने आया था, अस्पताल में मौजूद मेडिकल स्टाफ ने जरूरी कार्रवाई के लिए परिवार से चमकौर सिंह का डेथ सर्टिफिकेट मांगा। परिजनों ने बताया कि चमकौर पिछले कुछ दिनों से लुधियाना के एक मशहूर बड़े अस्पताल में भर्ती था, उन्हें लगा कि चमकौर सिंह मर चुका है और अस्पताल प्रबंधन रुपये ऐंठने के लिए बिना वजह उसे रखे है। वीरवार को परिजन उसे चिकित्सीय सलाह के विरुद्ध ( लामा ) चमकौर सिंह को अस्पताल की एंबुलेंस में घर ले गए। शाम को उसे मरा समझ कर उनके अस्पताल के मुर्दाघर रखने आ गए। डॉ. सरफराज ने बताया कि चमकौर बेसुध था लेकिन उसकी धड़कन और सांसें चल रही थी। उन्हें आभास हो गया कि बहुत बड़ी चूक होने जा रही थी जिसे समय रहते संभाल लिया गया। उन्होंने चमकौर को CPR और अन्य इमरजेंसी चिकित्सीय सुविधा दी तो उसे होश आ गया और वो थोड़ा बोलने भी लगे। डॉ सरफराज ने बताया कि चमकौर सिंह की किडनी फेल है और उसे PGI चंडीगढ़ या दिल्ली के AIIMS ले जाना जरूरी है▪️

Shares