बड़ी देर कर दी शिवराज जी आपने आते-आते …..

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का इंदौर आगमन…

कोरोना तो बहाना है, साँवेर उपचुनाव के लिये
आपको आना था: नरेन्द्र सलूजा

भोपाल, 08 जून 2020,

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आज 77 दिन बाद इंदौर के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बड़ी देर कर दी शिवराज जी आपने आते -आते।कोरोना तो बहाना है, साँवेर उपचुनाव के लिये आपको आना था। इंदौर जो कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी है, जिसे आप अपने सपनों का शहर बताते नहीं थकते है, बेहद शर्म का विषय है कि संकट के इस दौर में उसकी सुध लेने के लिये आपको 77 दिन बाद आज फुर्सत मिली? इस कोरोना महावारी में इंदौर रेड जोन में होकर निरंतर देश का हाटस्पाट बना रहा। यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के आँकड़े सामने आते रहे, लोगों की मौत होती रही, शहरवासी भयभीत होते रहे, स्थिति भयावह बनी रही और शहर की जनता अपने मुखिया की एक झलक को तरसती रही।
इन 77 दिन में कोरोना संक्रमण से अभी तक 157 लोगों की मृत्यु हो गयी और 3785 लोग अभी तक संक्रमित हो गये।आपने लिखा कि प्यारे इंदौर वासियों मैं इंदौर आ रहा हूं तो शायद आपने यह लिखने का हक खो दिया है क्योंकि आपको इंदौर वासियों से प्यार होता तो इन 77 दिनों में इतनी बड़ी संख्या में मौते होने पर शायद एक बार तो आप यहां आकर इंदौर वासियों की सुध लेते? वेसे भी आपके आने की सुगबुगाहट तो शहरवासियों को उसी दिन पता चल गई थी जिस दिन स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव इंदौर की सुध लेने आये थे और पिछले तीन-चार दिनों से कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों में अचानक गिरावट भी आपके आने की सुगबुगाहट को खुद बयां कर रहे थे। शायद सांवेर उपचुनाव की तैयारी नहीं होती तो आप आज भी इंदौर नहीं आते। भले सांवेर क्षेत्र के लोगों से आपकी मुलाकात आपके कार्यक्रम के अंत में दर्ज है लेकिन यही आपके इंदौर आने का वास्तविक कारण भी है। इन 77 दिन में शहर ने काफी कुछ भुगता। लाॅकडाउन की सख्ती में पुलिस के खूब डंडे खाये। दूध-दवाई-सब्जी-फल को लेकर खूब परेशानी उठायी। निजी अस्पतालों की मनमानी को खूब झेला। कई परिवारों ने इलाज के अभाव में अपनो को खोया। भारी-भरकम बिल का बोझ उठाया।सुरक्षा के आवश्यक संसाधनों के अभाव में कोरोना वारियर्स संक्रमित हुए, उनकी मौत भी हुई। इंदौर में टेस्टिंग किट की कमी रही ,कार्टेज की कमी रही ,टेस्टिंग की रिपोर्ट 15 से 20 दिन तक आती रही, जिसके अभाव में कई मरीज दम तोड़ते रहे, लोगों ने कई परेशानी झेली लेकिन तब भी आपने इंदौर की सुध नहीं ली?

सलूजा ने कहा कि उम्मीद थी कि आज इंदौर आगमन पर मुख्यमंत्री जी इंदौर के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित इलाके मालवा मिल, खजराना, रानीपुरा, टाट पट्टी बाखल व अन्य इलाकों में प्रभावितों से मिलने जरूर जाएंगे, गरीब मजदूरों से जरूर मिलेंगे, शहरवासियो से उनका दर्द जानेंगे लेकिन मुख्यमंत्री जी उद्योगपतियों से मिले, जनप्रतिनिधियों से मिले, सांवेर क्षेत्र के लोगों से मिले लेकिन प्रभावित इलाकों में जनता से मिलने नहीं पहुँचे। आपके एक जिम्मेदार अधिकारी ने चंद दिन पूर्व इंदौर आकर आपके सपनो के शहर इंदौर को प्रदेश का कोरोना वाहक बताया था, प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण के लिये इंदौर को जिम्मेदार बताकर इंदौर की छवि खराब कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया था। हम उम्मीद करते है कि आप आज इंदौर आगमन पर उसके लिये शहर की जनता से माफी माँगेंगे। हम आपसे यही निवेदन करते हैं कि आप जल्दी-जल्दी इंदौर आते रहिए ताकि आपके आगमन से कोरना संक्रमण मरीजों के आंकड़ों में यूं ही कमी आती रहे।

 

 

 

Shares