बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लगाने के बाद अमेरिका में 500 से ज्यादा घुसपैठिये गिरफ्तार 

 

बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लगाने के बाद अमेरिका में 500 से ज्यादा घुसपैठिये गिरफ्तार

 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने अपनी सीमा से विभिन्न देशों के 500 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। व्हाइट हाउस की सूचना के अनुसार 538 घुसपैठियों को अमेरिकी सेना ने पकड़ा है। इसके अलावा 373 बंदियों को भी हिरासत में लिया गया । व्हाइट हाउस के अनुसार इनमें से सैकड़ों लोगों को मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट में बैठाकर वापस भेज दिया गया है। बता दें कि राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी। इसके बाद अमेरिकी सेना सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए ज्यादा सतर्क हो गई है। इस बीच पेंटागन ने 1500 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मेक्सिको के बॉर्डर पर भेज दिया है। अब अमेरिका में घुसपैठ करने वालों की खैर नहीं होगी। ट्रंप प्रशासन लाखों अवैध घुसपैठियों की पहचान कर वापस उनके देश भेजने की तैयारी कर चुका है। इसमें हजारों भारतीय लोग भी शामिल है▪️

Shares