बीजेपी जिला अध्यक्षों को लेकर बैठकों और मंथन का लंबा दौर चला।

बीजेपी जिला अध्यक्षों को लेकर बैठकों और मंथन का लंबा दौर चला। इसके बाद पिछले रविवार 12 जनवरी को उज्जैन और विदिशा जिला अध्यक्षों की घोषणा हुई। इसके बाद से हर दूसरे दिन जिला अध्यक्षों के नाम घोषित हुए। अब तक 6 बार में 57 जिला अध्यक्ष घोषित हो चुके हैं। लेकिन पिछले तीन दिनों से पांच जिला अध्यक्षों की घोषणाएं अटकी हुई है।

 

इंदौर शहर और ग्रामीण अध्यक्षों के साथ ही नरसिंहपुर, निवाड़ी, छिंदवाड़ा में भी जिला अध्यक्ष अब तक घोषित नहीं हो पाए हैं। हालांकि, संगठन इस प्रयास में है कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के पहले बाकी बचे 5 जिला अध्यक्ष भी घोषित हो जाएं।

 

इंदौर शहर और ग्रामीण में विजयवर्गीय के चक्कर में अटका मामला ​​​​​​

एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बीच जिला अध्यक्ष को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने करीबियों को ही शहर और ग्रामीण अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर ग्रामीण में अपने करीबी अंतर दयाल को अध्यक्ष बनवाने ताकत लगा रहे

 

विजयवर्गीय के करीबी विधायक रमेश मेंदोला सुमित मिश्रा को शहर अध्यक्ष बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। एक ग्रुप टीनू जैन के पक्ष में है। वहीं ग्रामीण में विजयवर्गीय खेमा चिंटू वर्मा को रिपीट कराने के प्रयास में है। प्रदेश नेतृत्व दोनों ही नेताओं को साधने के लिए शहर और ग्रामीण में बैलेंस बनाने का प्रयास करने में लगा है।

 

नरसिंहपुर दो दिग्गज मंत्रियों के बीच उलझा मामला

नरसिंहपुर में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के चक्कर में जिला अध्यक्ष का फैसला नहीं हो पा रहा है। संगठन चुनाव के शुरुआती दौर में प्रहलाद पटेल के छोटे भाई जालम सिंह पटेल का नाम जिला अध्यक्ष के लिए चला। हालांकि, बाद में पटेल खेमे की ओर से महिला नेत्री बीना ओसवाल का नाम आगे बढ़ाया गया। वहीं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, ठाकुर राजीव सिंह पटेल को अध्यक्ष बनवाने ताकत लगा रहे हैं।

 

सूत्रों की माने तो दो दिन पहले टीकमगढ़ में लोधी समाज की महिला सरोज राजपूत को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। ऐसे में नरसिंहपुर में लोधी समाज के अलावा अन्य किसी वर्ग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। ऐसे में जैन समाज की बीना ओसवाल या राजपूत वर्ग के राजीव सिंह ठाकुर को मौका मिल सकता है।

 

सीएम ने पूर्व विधायक का नाम बढ़ाया आगे, निवाड़ी की घोषणा उलझी

साल 2018 विधानसभा चुनाव के पहले अस्तित्व में आए निवाड़ी जिले में भी जिला अध्यक्ष का निर्णय नहीं हो पाया है। पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुनील नायक के भाई गणेशी लाल नायक के नाम पर संगठन में लगभग सहमति बन गई थी। लेकिन, सीएम की ओर से पूर्व विधायक डॉ शिशुपाल सिंह यादव का नाम आगे बढ़ाया गया। गणेशी लाल नायक और शिशुपाल सिंह यादव के नामों में से किसी एक के नाम पर सहमति बनाने के लिए मंथन का दौर चल रहा है। हालांकि इन दोनों नेताओं के बीच जिला महामंत्री रोहिन राय और पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल का नाम भी मंथन में शामिल है।

 

छिंदवाड़ा में सांसद चाहते हैं नया अध्यक्ष

पिछले साल मार्च में छिंदवाड़ा के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया था। इसके बाद शेष राव यादव को पिछले साल 18 मार्च 2024 को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। खुद बंटी साहू ने शेष राव यादव को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा था। लेकिन अब सांसद बंटी साहू शेष राव की जगह टीकाराम चंद्रवंशी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं शेष राव यादव अब सीएम डॉ मोहन यादव के समर्थन से जिला अध्यक्ष की कुर्सी बरकरार रखने के लिए ताकत लगा रहे हैं।

Shares