बिना अनुमति 1500 लोग एक साथ मना रहे थे होली, केस दर्ज किया गया

धुलेंडी के दिन बिना अनुमति होली समारोह मनाने के तीन मामले सामने आए हैं। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार कुमेड़ी कांकड़ स्थित मंगल प्रणय गार्डन में 1500 लोग होली मना रहे थे। संचालक ने इसकी अनुमति नहीं ली थी।

एसआई सुरेश सिंह सेंगर ने बताया कि सूचना के बाद फोर्स के साथ पहुंचे। मंगल प्रणय गार्डन के संचालक अनिल जैसवाल से अनुमति के बारे में पूछा, लेकिन वह नहीं बता सके। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

देर रात खुला था बार और रेस्त्रां, केस दर्ज

कनाड़िया क्षेत्र स्थित स्नो सिटी और बार रेस्त्रां बुधवार देर रात तक चल रहा था। इस पर पुलिस ने पंकज दोगने निवासी संघवी रेसीडेंसी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर विजय नगर क्षेत्र में होटल श्रीजी में देर रात इवेंट पार्टी चल रही थी। सब इंस्पेक्टर सीमा धाकड़ ने बताया कि जब मैनेजर से इसकी अनुमति के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। उसके खिलाफ केस दर्ज किया।

Shares