बिग बॉस’ के सेट पर सलमान खान का इंतजार करते रहे अक्षय कुमार, नहीं आए भाईजान तो शूटिंग के बिना ही लौटना पड़ा
बॉलीवुड स्टार अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही ‘स्काई फोर्स’ नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया भी नजर आने वाले हैं. दोनों सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने वाले थे. अक्षय और वीर ‘बिग बॉस’ के सेट पर शूटिंग करने के लिए भी आए, लेकिन सलमान को आने में देरी होने की वजह से अक्षय को बिना शूटिंग किए लौटना पड़ा. हालांकि, वीर शो में नजर आने वाले हैं. दरअसल, लगातार मिल रही धमकियों की वजह से शूटिंग सेट हो या फिर घर, हर जगह सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर कड़े इंतजाम रहते हैं. ‘बिग बॉस’ के सेट पर भी पहले सिक्योरिटी का जायजा लिया जाता है. उसके बाद अप्रुवल मिलता है, जिसके बाद सलमान सेट पर पहुंचते हैं. सुरक्षा कारणों से ही भाईजान को ‘बिग बॉस’ के सेट पर पहुंचने में देरी हो रही थी▪️