🔸जुलाई 2023 सावन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जो हिमाकत की गई थी उस घटना लेकर कल उज्जैन प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पुन: गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे,,
🔸इस दौरान इंदौर से भाजपापार्षद मासूम जायसवाल को भी कोर्ट से नोटिस मिला है जो कि इस घटना के गवाहों में से एक है,,,भाजपा पार्षद ने बताया कि एफआईआर के समय पांच गवाह थे जिन्होंने यह घटना देखी थी तब से लेकर अभी तक के बीच संबंधितों द्वारा तरह-तरह से गवाहों पर दबाव बनाया जा रहा है जिसमें से कुछ गवाह पलट भी गए हैं पर मैं आज भी बाबा महाकाल की सवारी में हुई घटना का साक्षी हूं,,,,
🔸बुधवार को हम लोग उज्जैन कोर्ट में गवाही देने इंदौर से पहुंचेंगे,, इस दौरान गवाहों पर दबाव बनाए जाने का विरोध भी दर्ज कराएंगे,,,
🔸घटना में तीन आरोपियों पर नामजद प्रकरण दर्ज किया था और अब तक दो गवाह पलट चुकें हैं जिनमें से एक उज्जैन से है,,
🔸बाबा महाकाल की सवारी में घटित घटना उस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी थी,,क्योंकि लगातार इससे जुड़े और भी दो-तीन घटनाक्रम हुए थे,,