*बागेश्वर धाम से अब मिलेगा निरोग्य आशीर्वाद : पीएम नरेंद्र मोदी*
मंदिर, मठ, धाम हमेशा से पूजन, साधना के केंद्र रहे हैं। इसके साथ ही यहां विज्ञान और सामाजिक चिंतन भी रहा है। अब बागेश्वर धाम से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। आस्था के इस केंद्र से आरोग्य आशीर्वाद भी मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने करीब 10 एकड़ में बनने वाले 100 बेड के अस्पताल का डिजिटल शिलान्यास किया। इस दौरान भावी योजना को लेकर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
*यह भी बोले पीएम*
• आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बन रहा है
• कुछ लोग धर्म का मखौल उड़ाते हैं, उपहास करते हैं, लोगों को बांटने का काम करते हैं, इन कामों में विदेशी ताकतें भी इनका साथ दे रही हैं
• हिन्दू आस्था से नफरत करने वाले सदियों से किसी न किसी वेश में रहते आए हैं
• यह लोग मठ, मंदिर, आस्था केंद्रों पर हमला करते हैं। हमारी संस्कृति पर कीचड़ उछालते हैं
• एक मंत्र को लेकर जागरूक कर रहे हैं शास्त्र
• भजन, भोजन, निरोगी जीवन का आशीर्वाद चाहिए
• मंदिर, मठ, धाम से पूजन, साधना के साथ विज्ञान और सामाजिक चेतना के काम भी होना चाहिए
• ऋषियों का योग परचम अब सारी दुनिया में लहरा रहा है
• दूसरों की सेवा निवारण ही सच्चा धर्म
• जीव सेवा ही हमारी परम्परा
• प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन इसकी व्यवस्थाओं के लिए सदियों याद किया जाएगा
• इस महाकुंभ से लौटे हर व्यक्ति ने सेवाभाव, स्वच्छता, पुलिसकर्मियों की सेवा की प्रशंसा की है
• महाकुंभ में लोगों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा का लाभ भी मिला
• देश में कई धार्मिक संस्थाओं द्वारा हेल्थ इंस्टीट्यूट चलाए जा रहे हैं
• बागेश्वर धाम ने इस मामले में नया अध्याय शुरू किया है
• शिवरात्रि पर धाम में कन्या विवाह भी किया जाएगा
• सबका साथ सबका विकास के सूत्र को सरकार ने अपना संकल्प बनाया है
• हमने सबका इलाज, सबको आरोग्य का संकल्प लिया है
• पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए इनकी सब तक पहुंचाने का सबसे वादा लिया।
==================